हैदराबाद , दिसंबर 04 -- तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनावों से पहले पुलिस ने गुरुवार को मतदाताओं में भरोसा जगाने और सुरक्षा की भावना मज़बूत करने के लिए फारूकनगर मंडल के मोगिलिगिड्डा, येलमपल्ली, चौलापल्ली और किशननगर गांवों में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व शादनगर के सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण और थाना प्रभारी विजय कुमार की देखरेख में किया गया। चुनाव की तैयारियों के तहत पुलिस कर्मियों ने गांववालों से बातचीत की और संवेदनशील जगहों का मुआयना किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की।
फ्लैग मार्च में कुल 50 पुलिस कर्मी शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित