हैदराबाद , जनवरी 06 -- तेलंगाना विधान परिषद ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले में डॉ. मनमोहन सिंह अर्थ साइंसेज यूनिवर्सिटी को वैधानिक दर्जा देने से संबंधित विधेयक को मंगलवार को मंजूरी दे दी।
स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने आज ही सदन में तेलंगाना यूनिवर्सिटीज (संशोधन) विधेयक पेश किया था। मंत्री ने सदन को बताया कि यूनिवर्सिटी को 500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है और यह 310 एकड़ के परिसर में बनेगी।
राज्य सरकार ने पहले उच्च शिक्षा में विकास को बढ़ावा देने और अर्थ साइंसेज और माइनिंग पर विशेष जोर देते हुए एप्लाइड साइंस और इंजीनियरिंग में रिसर्च और कंसल्टेंसी की जरूरतों को पूरा करने के लिए तेलंगाना अर्थ साइंसेज यूनिवर्सिटी स्थापित करने का फैसला किया था।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर बनने वाली यह नयी यूनिवर्सिटी कोठागुडेम में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को उन्नत करके बनायी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित