हैदराबाद , जनवरी 04 -- तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष जगारेड्डी ने मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी के सिंचाई प्रस्तुतिकरण का जोरदार बचाव करते हुए पूर्व मंत्री टी हरीश राव के पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन को 'फर्जी और गुमराह करने वाला' बताया है।

श्री जगारेड्डी ने गांधी भवन में रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने सिंचाई पर तथ्य पेश किए थे जबकि श्री राव झूठेआंकड़े पेश करने के साथ और राजनीतिक ड्रामेबाजी कर रहे थे।

उन्होंने सवाल किया कि श्री राव विधानसभा के अंदर वही मुद्दे उठाने में विफल क्यों रहे और इसके बजाय उन्होंने बाहर बयान देने का विकल्प ही क्यों चुना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित