हैदराबाद, अक्टूबर 17 -- केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने तेलंगाना में कपास की खेती को प्रोत्साहन देने और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का बेहतर लाभ दिलाने के लिए कई नयी पहल शुरू की हैं।
श्री रेड्डी ने कवाडिगुड़ा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूरे देश में कपास की खरीद के लिए एक समान नियम लागू किए जा रहे हैं। इसके लिए राज्य के कृषि विभागों, कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित