हैदराबाद , नवंबर 14 -- तेलंगाना में जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती शुक्रवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गयी।

मतगणना यूसुफगुडा के कोटला विजयभास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम स्थित डीआरसी केंद्र में हो रहा है। सुचारू और व्यवस्थित मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्र पर लगभग 250 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गयी है।

मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों और माइक्रो-ऑब्जर्वर सहित कुल 186 कर्मियों को मतगणना ड्यूटी पर तैनात किया गया है। अधिकारियों ने ईवीएम से डाले गए मतों की गिनती शुरू करने से पहले डाक मतपत्रों की गिनती की।

मतगणना 10 राउंड में होगी। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रुझान 10 बजे तक आने की उम्मीद है, जबकि अंतिम परिणाम अपराह्न लगभग एक बजे तक घोषित होने की संभावना है।

गौरतलब है कि 11 नवंबर को हुए उपचुनाव में 48.49 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2023 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 47.49 प्रतिशत मतदान से थोड़ा ज़्यादा है। यहां 4.01 लाख पात्र मतदाताओं में से 1,94,632 मतदाता मतदान केंद्रों पर आए, जिनमें 99,771 पुरुष मतदाता शामिल थे।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण यह उपचुनाव ज़रूरी हो गया था। इस चुनाव में 58 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें मगंती सुनीता (बीआरएस), लंकाला दीपक रेड्डी (भाजपा) और नवीन यादव (कांग्रेस) शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित