ग्वालियर , जनवरी 1 -- तेलंगाना में एटीएम काटकर नकदी चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस ने मेहरा टोल प्लाजा के पास हाईवे पर धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बलेनो कार तथा एटीएम काटने में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए तेलंगाना पुलिस को सौंपा जाएगा।
पुलिस के अनुसार हाल ही में तेलंगाना के अलवल थाना क्षेत्र में एटीएम काटकर नगदी चोरी की कई वारदातें हुई थीं, जिनमें बदमाश करीब 30 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए थे। बीती रात ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह को तेलंगाना पुलिस से सूचना मिली कि एटीएम कटिंग करने वाले बदमाश बलेनो कार से ग्वालियर हाईवे की ओर भाग रहे हैं। सूचना के आधार पर सिरोल थाना पुलिस ने मेहरा टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान बलेनो कार क्रमांक एचआर 72 के 8670 को रोका गया। तलाशी लेने पर कार में तीन संदिग्ध युवक मिले। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम वाजिव पिता अब्दुल गफूर (26) निवासी बडंगा थाना नूंह, जिला नूंह (हरियाणा), अब्दुला पिता मजीद खान (40) निवासी वादली गांव थाना पुन्हाना, जिला नूंह (हरियाणा) और आमिर पिता रशीद अंसारी (23) निवासी अलवल थाना अलवल, जिला मेडचल हैदराबाद (तेलंगाना) बताए।
सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान ने बताया कि कार की तलाशी के दौरान कटर ब्लेड सहित एटीएम काटने के औजार बरामद किए गए। गहन पूछताछ में तीनों आरोपियों ने तेलंगाना में एटीएम कटिंग की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। उनके दो अन्य साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस के अनुसार नूंह-मेवात क्षेत्र देशभर में सक्रिय एटीएम कटर गिरोहों की शरणस्थली के रूप में जाना जाता है। यहां के बदमाश विभिन्न राज्यों में एटीएम काटने की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। इससे पहले भी ग्वालियर और मुरैना में एटीएम काटकर लाखों रुपये चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने नूंह क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित