हैदराबाद , जनवरी 03 -- हैदराबाद आपदा प्रबंधन एवं सम्पत्ति संरक्षण एजेंसी (एचवाईडीआरएए) ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के गांडीपेट मंडल के गांडंगुडा गांव में 12.17 एकड़ सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान में शनिवार को बताया गया कि 1,200 करोड़ रुपये की कीमत वाली सर्वे संख्या 43 वाली ज़मीन पर शुक्रवार को बाड़ लगा दी गयी। इसी सर्वे संख्या के तहत कुल 26 एकड़ सरकारी ज़मीन में से सरकार ने पहले एक एकड़ ज़मीन बिजली सब-स्टेशन के लिए और नौ एकड़ ज़मीन ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसीस) को कचरा फेंकने के लिए आवंटित की थी। ये आवंटन पहले से ही थे, लेकिन एचवाईडीआरएए को अपनी सार्वजनिक शिकायत प्रणाली के ज़रिए स्थानीय निवासियों से शिकायतें मिली थी कि बाकी ज़मीन पर धीरे-धीरे अतिक्रमण किया जा रहा है। एचवाईडीआरएए के आयुक्त ए.वी. रंगनाथ के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर क्षेत्र निरीक्षण किया। यह पुष्टि होने के बाद कि यह ज़मीन सरकार की है, आयुक्त के निर्देशों के अनुसार बाड़ लगायी गयी। साइट पर मौजूद एक मंदिर और मस्जिद को सुरक्षित रखा गया, और भविष्य में अतिक्रमण को रोकने के लिए सरकारी ज़मीन के चारों ओर बाड़ लगायी गयी। एचवाईडीआरएए ने ज़मीन को सरकारी संपत्ति घोषित करने वाले बोर्ड भी लगाये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित