हैदराबाद , नवंबर 11 -- तेलंगाना सरकार ने इंदिराम्मा आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को इस सप्ताह 202.93 करोड़ रुपये जारी किया है।

आवास निगम के प्रबंध निदेशक वी पी गौतम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

श्री गौतम ने बताया कि सरकारी साप्ताहिक भुगतान प्रणाली के अंतर्गत, निर्माण के विभिन्न चरणों के अनुसार बिल की राशि हर सोमवार लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। इस सप्ताह, कुल 18,247 लाभार्थियों को उनके आवास निर्माण की प्रगति के आधार पर भुगतान किया गया। इनमें से 4,615 घरों के लिए बेसमेंट स्तर पर, 8,517 घरों के लिए छत स्तर पर तथा 5,115 घरों को स्लैब बिछाने का काम पूरा होने पर भुगतान किया गया।

उन्होंने बताया कि इंदिराम्मा आवास योजना के अंतर्गत अब तक कुल 2,900.35 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। इसमें बेसमेंट स्तर से ऊपर के घरों के लिए 1,610.79 करोड़ रुपये, छत या दीवार स्तर के घरों के लिए 716.91 करोड़ रुपये और स्लैब निर्माण के चरण में पहुंच चुके घरों के लिए 572.65 करोड़ रुपये शामिल हैं। पूरे राज्य में 2,33,069 घरों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इनमें से 90,613 घर अभी बेसमेंट चरण में हैं, 41,212 घर दीवार निर्माण चरण में हैं और 37,400 घर स्लैब निर्माण के चरण में पहुंच चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित