हैदराबाद , अक्टूबर 21 -- तेलंगाना के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री अदलुरी लक्ष्मण ने मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता और पूर्व मंत्री टी हरीश राव को कैबिनेट कार्यवाही से संबंधित उनकी हालिया टिप्पणियों के लिए खुली चुनौती दी।

श्री लक्ष्मण ने गांधी भवन में संवाददाताओं से बात करते हुए पूछा कि क्या श्री राव किसी भगवान या करीबी रिश्तेदार की कसम खाकर कह सकते हैं कि उनके दावे सच हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि कैबिनेट मामलों के बारे में इस तरह की अफवाहें और भ्रामक बयान देना अपराध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित