हैदराबाद , नवंबर 25 -- तेलंगाना मानवाधिकार आयोग ने जनगांव, वारंगल और जगतियाल जिलों से पशु विकृति एवं कथित काला जादू की परेशान करने वाली घटनाओं का स्वत: संज्ञान लिया है।
आयेाग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई 24 नवंबर को प्रकाशित उस समाचार रिपोर्ट के बाद की गई है, जिसमें थरूर कैंप के एक सरकारी स्कूल परिसर में हुए अनुष्ठानों की जानकारी दी गयी थी और इससे स्थानीय लोगों में भय तथा बच्चों में मनोवैज्ञानिक संकट उत्पन्न हो गया है।
आयोग ने कहा कि इस तरह के कृत्य स्कूली बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं तथा सार्वजनिक व्यवस्था एवं परिसर की सुरक्षा बनाए रखने में संभावित चूक को दर्शाते हैं।
न्यायमूर्ति शमीम अख्तर की अध्यक्षता वाले आयोग ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जनगांव, वारंगल और जगतियाल के जिला कलेक्टरों के साथ-साथ वारंगल के पुलिस आयुक्त और जगतियाल के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों को स्कूल परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू किए गए निवारक उपायों एवं उठाए गए कदमों का विवरण देते हुए कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।
आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक संबंधित अधिकारियों को आगामी 29 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित