हैदराबाद , दिसंबर 21 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को यहां डॉ. बीआर अंबेडकर सचिवालय में होगी।
बैठक में राज्य विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र की तारीखों को अंतिम रूप दिया जाएगा और अहम विधायी तथा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।
मंत्रिमंडल सरकार के दो साल के प्रदर्शन की समीक्षा और तीसरे साल की योजना बनाने के अलावा हाल में हुए तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट के नतीजों का भी आकलन करेगा। इसमें 5.75 लाख करोड़ रुपये के निवेश का वादा मिला था। इसके अलावा कुछ दिन पहले हुए पंचायत चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित