हैदराबाद , दिसंबर 07 -- तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सरकार पर घोटालों, अधूरे वादों और जनविरोधी शासन को लेकर तीखा हमला किया है।

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष एन रामचंद्र राव ने इंदिरा पार्क में विरोध- प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस प्रशासन की विफलताओं पर एक विस्तृत आरोप पत्र भी जारी किया।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सभा को संबोधित करते हुए पिछली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार और मौजूदा कांग्रेस सरकार दोनों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीआरएस ने अपने दस साल के शासन के दौरान तेलंगाना को कर्ज संकट में धकेल दिया था। उन्होंने पार्टी पर परिवारवाद थोपने और भ्रष्टाचार, अनियमितताओं तथा तानाशाही को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना आंदोलन के दौरान किये गये बलिदानों के बावजूद राज्य अंततः 'केसीआर परिवार के हाथों में बंधक' बन गया, जिससे बीआरएस शासन से लोगों में व्यापक निराशा हुई।

श्री रेड्डी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के दो साल बाद भी अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के चल रहे राज्यव्यापी दौरों पर सवाल उठाते हुए कहा, "आप किस मुंह से ये विजय उत्सव मना रहे हैं?" और उन्हें अब तक पूरे किए गए वादों की संख्या बताने की चुनौती दी।

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सरकार के वित्तीय प्रबंधन की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि सरकारी जमीन बेचे बिना, उसे वेतन, पेंशन, कल्याणकारी लाभ और ठेकेदारों का बकाया चुकाने में मुश्किल होगी। उन्होंने पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादे के बावजूद बेल्ट शॉप बंद न करने पर सवाल उठाया और सरकार पर शराब की बिक्री से भारी राजस्व कमाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित