नयी दिल्ली/हैदराबाद , नवंबर 17 -- तेलंगाना भवन के स्थानीय आयुक्त डॉ. शशांक गोयल ने सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रहे भारतीय तीर्थयात्रियों के साथ हुई भीषण बस दुर्घटना के बाद सोमवार को यहां नयी दिल्ली में आपातकालीन समीक्षा बैठक बुलाई।

डॉ. गोयल ने विभिन्न आधिकारिक माध्यमों से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टों की समीक्षा की और वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों और घायलों के बारे में सटीक जानकारी जुटाने की आवश्यकता पर बल दिया और विदेश मंत्रालय, रियाद स्थित भारतीय दूतावास एवं सऊदी अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने अधिकारियों से हैदराबाद में वरिष्ठ अधिकारियों और प्रवासी भारतीयों के कल्याण से जुड़े विभागों के साथ लगातार संपर्क में रहने को कहा ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस त्रासदी में तेलंगाना के कितने लोग शामिल थे। उन्होंने कहा कि सभी राहत उपाय बिना किसी देरी के शुरू किए जाने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित