हैदराबाद , अक्टूबर 24 -- तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल बस हादसे के मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायल यात्रियों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इस दुर्घटना में कम से कम 20 यात्रियों की मौत हो गई।

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद हैदराबाद-बेंगलुरु जा रही एक निजी स्लीपर बस में आग लग गई। बस में 19 यात्री और एक मोटर चालक सहित 20 लोगों की जल कर मौत हो गयी। 19 शव बरामद किए गए हैं।

कावेरी ट्रैवल्स द्वारा जारी आरक्षण विवरण चार्ट के अनुसार दुर्घटना के समय बस में 42 सीटें थीं, जिनमें से लगभग 40 यात्री, दो चालक और एक क्लीनर सवार थे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बस परमिट की वैधता 5 अप्रैल, 2028 तक थी, लेकिन फिटनेस वैधता 31 मार्च, 2025 को समाप्त हो गई और बीमा वैधता तथा कर देयता क्रमशः 20 अप्रैल, 2024 और 31 मार्च, 2024 को समाप्त हो गई। कुरनूल जिले के चिंतिकुरु गांव के पास भीषण बस अग्निकांड स्थल पर एक फोरेंसिक टीम पहुंच गयी है।

बस में सफर कर रहे अधिकांश यात्रियों की आयु 35 से 40 वर्ष के बीच थी, और कई लोग इस त्रासदी से बच निकलने में सफल रहे। कुरनूल में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण बस में तेलंगाना के कुल 13 यात्री सवार थे। गडवाल के जिला कलेक्टर संतोष और पुलिस अधीक्षक ने दुखद बस दुर्घटना स्थल का दौरा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित