हैदराबाद , नवंबर 03 -- तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में हुयी दुर्घटना में राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

राज्य के परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमॉर्टम चेवेल्ला सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रक्रिया पूरी होते ही शवों को परिजनों को सौंप दिया जाए ताकि अंतिम संस्कार में कोई विलंब न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित