हैदराबाद , अक्टूबर 05 -- तेलंगाना में सत्तारुढ़ कांग्रेस ने आगामी जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ की अध्यक्षता में रविवार को यहां रणनीति सत्र का आयोजन किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस महासमिति(एआईसीसी) प्रभारी मीनाक्षी नटराजन बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस मौके पर एआईसीसी सचिव विश्वनाथन और कृषि मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव भी उपस्थित थे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक पार्टी ने उपचुनाव को उच्च प्राथमिकता दी है और अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की है। श्री गौड़ ने पार्टी नेताओं को समन्वय के साथ काम करने और जमीनी स्तर पर प्रयास तेज करने का निर्देश दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित