हैदराबाद, सितंबर 27 -- तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं एमएलसी महेश कुमार गौड़ ने शनिवार को एआईसीसी के निर्देशों के अनुसार राज्य के गाँवों में एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाने की घोषणा की।
श्री गौड़ ने यहां गांधी भवन में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़े पैमाने पर वोट चोरी का पर्दाफाश किया है, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आए हैं। उन्होंने कहा, "लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान को कुचला गया है। देश के 80 प्रतिशत लोग मानते हैं कि वोट चोरी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित