हैदराबाद , जनवरी 08 -- तेलंगाना सरकार ने राज्य पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 20 और अन्य अधिकारियों के तबादले किये हैं।
सरकारी आदेश के अनुसार हैदराबाद शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) के पद पर तैनात 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी तफसीर इकबाल को अब दक्षिण रेंज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) बनाया गया है। उनके अधिकार क्षेत्र में शमशाबाद, गोलकुंडा, राजेंद्रनगर और चारमीनार जोन शामिल होंगे। वहीं 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी एन. श्वेता का तबादला उत्तर रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) के पद पर किया गया है, जिसमें जुबली हिल्स, खैराताबाद और सिकंदराबाद जोन शामिल हैं।
सिद्दीपेट के पुलिस आयुक्त एस एम विजय कुमार को हैदराबाद शहर के विशेष ब्यूरो यानी स्पेशल ब्रांच में संयुक्त पुलिस आयुक्त पदस्थ किया गया है, जबकि उनके स्थान पर 2019 बैच की आईपीएस साधना रश्मि पेरुमल को सिद्दीपेट का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
इनके अलावा हैदराबाद शहर, साइबराबाद, मल्काजगिरी और फ्यूचर सिटी कमिश्नरेट में नवनिर्मित जोन के लिए कई पुलिस उपायुक्तों को भी स्थानान्तरित किया गया है। इन नियुक्तियों में कुतुबुल्लापुर, महेश्वरम, सिकंदराबाद, उप्पल, चारमीनार, एलबी नगर, चेवेल्ला, कुकटपल्ली, सेरिलिंगमपल्ली, खैरादाबाद, राजेंद्रनगर, गोलकुंडा, जुबली हिल्स, शमशाबाद और शादनगर जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
इन तबादलों के जरिए खुफिया विभाग, विशेष परिचालन दल और गैर-कैडर सेवाओं के अधिकारियों को भी प्रमुख कानून व्यवस्था जोन में जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित