हैदराबाद , नवंबर 11 -- तेलंगाना सरकार ने चक्रवात मोन्था से क्षतिग्रस्त हुए आवासों की मरम्मत के लिये प्रत्येक परिवार को 15,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के आदेश जारी किए गए हैं।

विशेष मुख्य सचिव (राजस्व) अरविंद कुमार ने मंगलवार को यहाँ एक बयान में बताया कि जिला कलेक्टरों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्टों के आधार पर 15 जिलों में 8,662 घरों को नुकसान पहुँचा है। तत्काल वित्तीय सहायता के रूप में अब कुल 12.99 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यह राशि सीधे प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित