नयी दिल्ली/हैदराबाद , नवंबर 18 -- तेलंगाना छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2024 में 'जल संचय - जन भागीदारी' श्रेणी में देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य बनकर उभरा है। उसने इस राष्ट्रव्यापी पहल के तहत 5,20,362 जल संरक्षण कार्यों को पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के जल संरक्षण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों, जिलों और संस्थानों को ये पुरस्कार प्रदान किये। इस वर्ष राज्यों, जिलों, नगर निकायों, उद्योगों, गैर सरकारी संगठनों और नोडल अधिकारियों को शामिल करते हुए विभिन्न श्रेणियों में 100 पुरस्कार प्रदान किये गये।
जिला श्रेणी (श्रेणी 1 - दक्षिणी क्षेत्र) में तेलंगाना के आदिलाबाद, नलगोंडा और मंचेरियल जिलों ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए और कुल छह करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की।
हैदराबाद महानगर जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड (एचएमडब्ल्यूएसएसबी) ने नगर निगम श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) सीमा के भीतर अपने संरक्षण प्रयासों के लिए दो करोड़ रुपये का पुरस्कार अर्जित किया।
तेलंगाना ने अन्य श्रेणियों में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। श्रेणी 2 (एक करोड़ रुपये के पुरस्कार) में वारंगल, निर्मल और जनगांव शहरों ने दक्षिणी क्षेत्र में शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। श्रेणी 3 (25 लाख रुपये के पुरस्कार) में भद्राद्री कोठागुडेम शहर ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि महबूबनगर शहर तीसरे स्थान पर रहा। तेलंगाना के कई जिलों के लिए केंद्रीय जल आयोग के नोडल अधिकारी ए. सतीश को भी राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्राप्त हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित