हैदराबाद , दिसंबर 12 -- तेलंगाना में सत्तारुढ़ कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनावों के प्रथम चरण में सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर ली है।

प्रदेश चुनाव आयोग ने शुक्रवार को तीन चरणीय ग्राम पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के चुनावों के परिणामों की घोषणा की। प्रारंभिक रुझानों के अनुसार सत्तारुढ़ कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है। उसके बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है। निर्दलीय उम्मीदवारों ने करीब 455 सरपंच पदों पर जीत हासिल की है।

चुनाव आयोग ने 3347 उप सरपंचों के चुनाव नतीजों की भी घोषणा की। ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव 14 और 17 दिसंबर को होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित