हैदराबाद , दिसंबर 15 -- तेलंगाना में राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने तीन चरणों के ग्राम पंचायत चुनावों के दूसरे चरण का परिणाम सोमवार को घोषित किया।

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने ग्राम पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में बहुमत प्राप्त कर ली हैं।उसके बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थान रहा।

दूसरे चरण का मतदान रविवार सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक 3,911 सरपंच और 19,917 वार्ड सदस्य सीटों के लिए हुआ। मतगणना रविवार दोपहर दो बजे शुरू हुई और सोमवार तक जारी रही, जिसका परिणाम एसईसी ने घोषित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित