हैदराबाद , दिसंबर 14 -- तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए रविवार को हुए चुनाव की मतगणना जारी है।

राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सूत्रों के मुताबिक तीन स्तरीय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर एक बजे तक चला। चुनाव में मतदान प्रतिशत 85.86 रहा। पूरे राज्य में वोटों की गिनती दोपहर 2.00 बजे शुरू हो गयी।

सूत्रों के अनुसार शाम छह बजे तक 3,911 सरपंच पदों में से 831 और 29,917 वार्ड सदस्यों में से 9,272 के नतीजे घोषित किए जा चुके थे। बाकी नतीजे देर रात तक आने की उम्मीद है।

कांग्रेस पार्टी सूत्रों ने बताया कि पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी पार्टी के समर्थन वाले उम्मीदवार ज़्यादातर सीटों पर आगे चल रहे हैं।

दूसरे चरण के चुनाव में 3,911 सरपंच और 29,917 वार्ड सदस्य पदों के लिये 38,337 मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ। ग्राम पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए 17 दिसंबर को मतदान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित