हैदराबाद , दिसंबर 25 -- तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने गुरुवार को सिकंदराबाद के वाजपेयी पार्क में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित माल्यार्पण समारोह में हिस्सा लिया।
बाद में उन्होंने लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की और इस अवसर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया।
राज्यपाल ने श्री वाजपेयी के राष्ट्र के प्रति अपार योगदान को याद करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी राजनेता एवं एक वाक्पटु सांसद कहा, जिन्होंने भारत की लोकतांत्रिक नींव को मजबूत करने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी का जीवन और नेतृत्व पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा, लोकतांत्रिक मूल्यों, समावेशी शासन एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों दोनों के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में काम करती रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित