हैदराबाद , दिसंबर 30 -- तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में मंगलवार को सड़क हादसे में एक इंजीनियरिंग छात्रा की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना अब्दुल्लापुरमेट थाने के अंतर्गत बटासिंगाराम में तब हुई, जब इनकी मोटरसाइकिल की टक्कर एक अन्य दो पहिया वाहन से हो गयी। इसके बाद ये सड़क पर गिर गये और उसी समय वहां से गुजर रही लॉरी ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा हमसालेखा के रूप में हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित