हैदराबाद , जनवरी 09 -- तेलंगाना के मुख्य सचिव के रामकृष्ण राव ने एक कॉफी टेबल बुक, जियोडेटिक एसेट रजिस्टर और तेलंगाना का जियोडेटिक एसेट मैप प्राप्त किया है, जिसमें सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिक और राष्ट्रीय योगदान को दिखाया गया है।
मैप में 'हिमालय से कन्याकुमारी और उससे आगे हर द्वीप तक की यात्रा-राष्ट्र की विकास यात्रा की मैपिंग' शीर्षक वाला प्रकाशन सर्वे ऑफ इंडिया के एपी और टी जीडी के निदेशक बीसी परिदा ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारी एचके हरीश और पी नित्यानंदम भी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित