नयी दिल्ली , दिसंबर 03 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात करके उन्हें राज्य में होने वाले तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।

राज्य सरकार के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम कहा जा रहा यह सम्मेलन आगामी 8 और 9 दिसंबर को हैदराबाद के भारत फ्यूचर सिटी में आयोजित किया जायेगा। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के महत्वाकांक्षी "तेलंगाना राइजिंग 2047" विज़न दस्तावेज को सामने लाना है। इसका ब्लूप्रिंट भारतीय स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) और नीति आयोग जैसी संस्थाओं के साथ परामर्श करके तैयार किया गया है और इसका लक्ष्य 2047 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को तीन ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना है।

श्री रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी से संसद परिसर में मुलाकात कर उन्हें सम्मेलन का आने का न्यौता दिया। श्री रेड्डी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को विज़न डॉक्युमेंट के बारे में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि इस दस्तावेज में कोर अर्बन रीजन इकोनॉमी, पेरी-अर्बन रीजन इकोनॉमी, और रूरल इकोनॉमी क्षेत्रों में संतुलित विकास पर जोर दिया गया है। श्री रेड्डी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को समिट का निमंत्रण देने के साथ-साथ राज्य सरकार की रणनीति को राष्ट्रीय फलक पर लाने की कोशिशों के बारे में भी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित