नारायणपेट (तेलंगाना) , जनवरी 06 -- तेलंगाना के नारायणपेट जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या करने की कोशिश की है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी शिवराममुलु मरिकल मंडल के थिलायर गांव का रहने वाला है, उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था। हाल ही में हुए एक झगड़े के बाद वह कथित तौर पर अपने माता-पिता के घर चली गयी और वापस नहीं लौटी, जिससे वह गुस्से में था।
उन्होंने बताया कि गुस्से में आकर आरोपी ने पुत्री रितिका (9) और पुत्र चैतन्य (6) को फांसी पर लटका दिया। बाद में उसने उनके शवों को यापल झील में फेंक दिया। इसके बाद, उसने बिजली के तारों को छूकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। फिर उसने कीटनाशक पी लिया और गिर गया।
स्थानीय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में देखा और उसे महबूबनगर के सरकारी अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित