हैदराबाद , अक्टूबर 18 -- तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बी शिवधर रेड्डी ने निज़ामाबाद सीसीएस में तैनात कांस्टेबल ई. प्रमोद की नृशंस हत्या पर दुख व्यक्त किया और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गहन तलाशी अभियान चलाने का आदेश दिया।

श्री रेड्डी ने ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कांस्टेबल की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए निज़ामाबाद पुलिस आयुक्त को वाहन चोरी और चेन स्नैचिंग में शामिल आदतन अपराधी शेख रियाद को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित करने का निर्देश दिया है। रियाद ने पुलिस थाने ले जाते समय कांस्टेबल पर चाकू से जानलेवा हमला किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित