खम्मम , जनवरी 02 -- तेलंगाना में खम्मम जिले के वेमसूर मंडल में शुक्रवार को एक निजी स्कूल की बस के नहर में गिर जाने से कम से कम 20 छात्र घायल हो गए।

पुलिस ने यहां बताया कि यह घटना गणेशपाडु और सोब्बाइगुडेम गांवों के बीच हुई, जब बस शाम को स्कूल के बाद छात्रों को उनके घरों पर छोड़ने जा रही थी। हादसे के समय बस में करीब 60 छात्र सवार थे। घायल छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने फोन पर जिला कलेक्टर अनुदीप दुरिशेट्टी से इस संबंध में बात की और घटना के कारणों के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने स्कूल प्रबंधन पर बस की क्षमता से ज़्यादा छात्रों को ले जाने की अनुमति देने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने घायल छात्रों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित