हैदराबाद , नवंबर 11 -- तेलंगाना में खम्मम जिले के एक युवक ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 240 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती।
यूएई की राजधानी अबू धाबी में कार्यरत आईटी पेशेवर बोल्ला अनिल कुमार ने पिछले महीने (18 अक्टूबर) आयोजित लॉटरी के लिए अपनी माँ की जन्मतिथि के नंबर की लॉटरी टिकट खरीदी थी।
उल्लेखनीय है कि यह लॉटरी 100 मिलियन संयुक्त अरब अमीरात दिरहम की है, जो भारतीय रूपए में लगभग 240 करोड़ रुपये के बराबर है।
श्री कुमार खम्मम जिले के वेमसूर मंडल के भीमावरम गाँव के रहने वाले हैं। लॉटरी जीतने के बाद वह रातोंरात अपने गाँव में एक सेलिब्रिटी बन गए हैं।
अनिल कुमार के पिता बोल्ला माधव राव और माता भुलक्ष्मी अपने बेटे की लॉटरी जीतने की खबर सुनकर बेहद खुश हुए और ईश्वर का धन्यवाद देते हुए कहा, "यह ईश्वर की कृपा है।"माधव राव ने बताया कि उनके बेटे ने हैदराबाद से बी.टेक की डिग्री हासिल की है और हैदराबाद में काम करते हुए ही उसे यूएई में नौकरी मिल गई थी और वह दो साल पहले वहाँ गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित