हैदराबाद , अक्टूबर 16 -- तेलंगाना में 11 नवंबर को होने वाले जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन 19 और उम्मीदवारों ने 21 नामांकन दाखिल किए। अब तक कुल 46 उम्मीदवारों ने 56 नामांकन दाखिल किए हैं।

नामांकन दाखिल करने वालों में 16 निर्दलीय हैं।

मुख्य विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) उम्मीदवार मगंती सुनीता गोपीनाथ ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वी. नवीन यादव शुक्रवार को जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने लंकाला दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा है।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित