Telangana's Medaram Jatara : Rs 260 Cr allocated;works to be completed by Jan 15 : Dy CMमेदाराम (मुलुगु), 11 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने रविवार को कहा कि सम्मक्का-सरलम्मा जातरा केवल एक जनजातीय पर्व नहीं है, बल्कि यह तेलंगाना की धड़कन और राज्य के आत्मसम्मान का सशक्त प्रतीक है।
उपमुख्यमंत्री ने मेदाराम में मंत्रियों श्रीधर बाबू, सुश्री कोंडा सुरेखा, श्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, सुश्री सीतक्का और श्री अडलुरी लक्ष्मण के साथ जातरा की तैयारियों की समीक्षा की के बाद यह बात कही। मेदाराम जातरा, जिसे सम्मक्का-सरलम्मा जातरा भी कहा जाता है, 28 से 31 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।
देवी सम्मक्का और सरलम्मा के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जातरा की सांस्कृतिक भव्यता और विशिष्टता को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने के लिए स्थायी संरचनाओं का निर्माण कर रही है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार ने जातरा के लिए 260 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिनमें से 150 करोड़ रुपये जातरा के आयोजन पर और 110 करोड़ रुपये स्थायी मंदिर एवं बुनियादी ढांचा कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं।
श्री भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि सभी कार्यों और व्यय की समीक्षा मेदाराम में ही की गई है और मौके पर ही निर्णय लिए गए। उन्होंने जानकारी दी कि लगभग 85 प्रतिशत व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं और अधिकारियों को शेष कार्य 15 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी है और पूर्ण हो चुके कार्यों के बिल 24 घंटे के भीतर निपटाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्ववर्ती सरकारें जातरा पर केवल 75 से 100 करोड़ रुपये खर्च करती थीं, जबकि वर्तमान सरकार 260 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित