रायगढ़/लैलूंगा , नवंबर 03 -- छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के लैलूंगा सोहनपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रही एक हाईवा वाहन ने सड़क किनारे चर रहे मवेशियों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही छह मवेशियों की मौत हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित हाईवा पुल के नीचे जा गिरी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वाहन की गति काफी तेज थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से यातायात नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित