पन्ना , नवंबर 18 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज एक तेज रफ्तार बोलेरो के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई।

हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करतल से अजयगढ़ की ओर आ रही बोलेरो कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। बोलेरो कार में तीन लोग सवार थे, जिन्हें दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ लाया गया। यहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने नीरज यादव (28) व अमित अवस्थी (31) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल लल्लू राजपूत (30) को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित