बहराइच , जनवरी 28 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे घायल का इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा बहराइच-सीतापुर हाईवे पर स्थित कल्याणपुर चौराहे के पास हुआ। मृतकों की पहचान फूलवारी गांव निवासी मनोज कुमार वाजपेयी (55) और उनके पुत्र हिमांशु के रूप में हुई है। तीसरा घायल शमशाद बताया जा रहा है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार अपने पुत्र हिमांशु और गांव के ही शमशाद के साथ देर रात बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है तथा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार चालक की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित