रायगढ़, नवंबर 03 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित सरिया-चंद्रपुर मार्ग पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पेट्रोल पंप के पास शाम करीब 4:30 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार सरिया निवासी पुनीलाल धागढ़ साइकिल से पंचधार की ओर से सरिया आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुनीलाल धागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन को कुछ दूरी आगे ले जाकर खड़ा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक के दो पुत्र हैं - एक पुलिस विभाग में तथा दूसरा शिक्षा विभाग में पदस्थ है। एक पुत्र सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में जबकि दूसरा रायगढ़ जिले में सेवा दे रहा है।

घटना की सूचना पर सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और 112 की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित