मुरैना , जनवरी 09 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार चार वर्षीय बालक बंश गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार करूंआ गांव निवासी योगेंद्र गुर्जर का चार वर्षीय पुत्र बंश गुर्जर आज शाम अचानक बीमार हो गया था। उसे इलाज के लिए उसकी मां सुमन गुर्जर अपने देवर भूपेंद्र गुर्जर के साथ बाइक से मुरैना ले जा रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बालक मां की गोद से उछलकर सड़क किनारे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में सुमन गुर्जर और भूपेंद्र गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित