शहडोल , दिसंबर 14 -- मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटमा गांव के पास शनिवार देर शाम करीब सात बजे तेज गति से जा रही एक जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को रात करीब आठ बजे शहडोल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुखसेन बैगा (25) और प्रेम बैगा (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया है। रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित