रायगढ़ , दिसंबर 03 -- छत्तसीगढ़ के रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कल रात लगभग 9:30 बजे तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क किनारे खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को टक्कर मारने के बाद हाइवा सीधी खान परियोजना की बाउंड्री में घुस गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हाइवा बालू खाली कर वापस लौट रही थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित