मैहर , दिसंबर 03 -- मध्यप्रदेश के मैहर जिले में एक तेज रफ्तार कार खडे ट्रक से टकरा गई।
हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य के घायल होने की जानकारी है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि झुकेही थाना क्षेत्र के एनएच 30 अन्तर्गत बायपास पर मैहर से नागपुर जा रहे लोगों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे मे सत्यभान डोंगरे व रामदास डोंगरे की मौत हो गई, जबकि घायलों को मैहर के शासकीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित