बैतूल , अक्टूबर 5 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना मोही गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार कार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वही तेज रफ्तार कार इससे पहले रास्ते में कई लोगों को भी टक्कर मार चुकी थी। हादसे के बाद चालक मोही से मुलताई होते हुए सोनौली रोड की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने पीछा कर सोनौली के पास वाहन को पकड़ लिया और गुस्साई भीड़ ने कार के दोनों शीशे चकनाचूर कर दिए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार महाराष्ट्र नंबर की है, जबकि चालक फरार है। मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित