देहरादून , नवंबर 09 -- उत्तराखंड के सहसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक छात्र (22) की मौत हो गयी तथा दो अन्य छात्र घायल हो गये।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहसपुर कोतवाली को देर रात ढाई बजे के आसपास 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर बड़ी मस्जिद के पास एक कार पेड़ से टकरा गई है, जिसमें तीन छात्र घायल हो गए।

सूचना पाकर कोतवाली सहसपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तो देखा रामपुर जामा मस्जिद के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। हादसे में घायल तीनों छात्रों को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सीएचसी सहसपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बिहार के रहने वाले सत्यम कुमार (22) पुत्र पंकज कुमार दुबे को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित