ऋषिकेश , अक्टूबर 21 -- दिल्ली से दोस्तों संग उत्तराखंड घूमने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी का अभी तक भी कोई पता नहीं चल सका। गत16 अक्टूबर की रात ऋषिकेश स्थित निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा नदी में गिरने के बाद से ही वह लापता हैं।
इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर बातचीत कर युवक की तलाश में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य बचाव एजेंसियों को तेजी से अभियान चलाने का आग्रह किया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद से ही राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पौड़ी गढ़वाल पुलिस की टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा नदी के विभिन्न हिस्सों में तीन अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा मैनुअल सर्चिंग और राफ्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से गहन तलाश जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित