सिकंदरा (जमुई), नवंबर 07 -- बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है और शीघ्र ही उसका नाम विकसित राज्यों की सूची में शामिल होगा।
श्री चौधरी ने आज केंद्रीय मंत्री रामनाथ आठवले के साथ जमुई के सिकंदरा मे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू राज में बिहार को केंद्र से वर्ष 2004 से 14 तक 2.8 लाख करोड़ रूपया मिला था जबकि नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए 14 लाख करोड़ रुपए दिए।
उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा की लालू राबड़ी के 15 साल के राज मे 80 हजार लोगों को नौकरी मिली, जबकि नितीश कुमार के 20 साल के राज मे साढ़े अठारह लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली।
उन्होंने कहा की महिलाओं को दिए गए 10,000 रूपये के विषय में लालटेन वाले भ्रम फैला रहे है कि यह राशि सूद सहित वापस ली जाएगी, जो पूरी तरह गलत है। मै गारंटी से कहता हूँ कि महिलाओं को ये राशि रोजगार के लिए दिया गया है और इसे वापस लेने की बात गलत है।
इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने कहा की नरेंद्र मोदी ने देश का बहुमुखी विकास किया है और इस समय देश को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने महिला आरक्षण बिल पास कराया और दलितो को पूर्ण सम्मान दिया तथा बाबा साहेब की प्रतिमा को भी संसद मे स्थापित किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने बिहार मे एक भी प्रत्याशी को खड़ा नही किया है, लेकिन एनडीए को समर्थन दिया है।
उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी और केंद्रीय मंत्री श्री आठवले ने सिकंदरा के एनडीए प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार मांझी को भारी मतों से जीताने की अपील की। जनसभा को बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने भी संबोधित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित