बैतूल , नवम्बर 29 -- विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बैतूल जिले ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए मतदाताओं के 100 प्रतिशत डेटा का डिजिटाइजेशन पूरा कर मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि समयावधि के भीतर हासिल होने के कारण पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ तथा अन्य जिला अधिकारियों के समन्वित प्रयास और बेहतर नेतृत्व के कारण यह राष्ट्रीय महत्व का कार्य समय पर पूर्ण हो सका। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जिले के प्रशासनिक दल की प्रतिबद्धता और टीम वर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है।
कलेक्टर ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ, शिक्षक, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, कोटवार सहित विभिन्न विकासखंडों के कर्मचारियों की मेहनत प्रमुख रही। सभी ने कठिन कार्य को चुनौती मानकर पूरा किया और जिले का नाम सम्मानित किया।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि इसी समर्पण के साथ आगे भी जिले को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प बनाए रखें। जानकारी के अनुसार, जिले की सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के कुल 12,58,295 मतदाताओं के गणना पत्रक का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। आमला विधानसभा - 2,19,778, मुलताई विधानसभा - 2,35,605, बैतूल विधानसभा - 2,62,061, घोड़ाडोंगरी विधानसभा - 2,69,767, भैंसदेही विधानसभा - 2,71,084 कुल मिलाकर बैतूल जिले ने मतदाता विवरणों को डिजिटल स्वरूप में सुरक्षित कर भविष्य की निर्वाचन प्रक्रिया को और पारदर्शी, सुगम तथा तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित