मुंबई, सितंबर 29 -- विदेश से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई और बैंकिंग, फार्मा तथा आईटी सेक्टर के शेयरों में निवेशकों ने दिवाली की।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162.31 अंक की तेजी के साथ 80,588.77 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 282.36 अंक (0.35) प्रतिशत ऊपर 80,708.82 अंक पर था।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 73.75 अंक चढ़कर 24728.55 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 85.95 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,740.45 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सरकारी बैंकों, फार्मा, स्वास्थ्य, धातु, आईटी और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में तेजी देखी गई।
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटरनल, बीईएल और सन फार्मा के शेयरों में तेजी रही। वहीं एक्सिस बैंक, एलएंडटी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट में चल रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित