रायगढ़ , दिसंबर 02 -- छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के झिकबहाल गांव में कल देर रात तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर एक घर में जा घुसा। गनीमत रही कि घर में सो रहे लोग बाल-बाल बच गए।
हादसे के समय ट्रेलर घर की दीवार तोड़ते हुए भीतर तक घुस गया, लेकिन घर का सदस्य कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक की लापरवाही और लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर मंगलवार सुबह से ही चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन सड़क सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा, जिसके कारण ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
मुआवजे और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीणों ने करीब घंटे भर तक चक्का जाम जारी रखा। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सुरक्षा उपाय नहीं किए गए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित