बेमेतरा, अक्टूबर 27 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा शहर में कांतेली से सिग्नल चौक के बीच तेज रफ्तार कार ने बीती रात सड़क पर चल रहे राहगीरों को रौंद डाला। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 से 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज़ रफ्तार में थी कि चालक ने कई बार लोगों को बचाने की कोशिश भी नहीं की। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

जिला पुलिस ने बताया कि कार और उसके चालक की पहचान की जा रही है। हालांकि, घटना को तीन घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आरोपी चालक फरार है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

घटना के विरोध में बेमेतरा के नागरिकों ने आरोपी के घर के सामने चक्का जाम कर दिया और "हम चाहते हैं न्याय" के नारे लगाए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और सुस्त कार्रवाई के कारण आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर है।

नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में तेज़ रफ्तार वाहनों पर सख्त नियंत्रण लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित