इंदौर , अक्टूबर 06 -- तेज़मिन ब्रिट्स (101)के शानदार शतक और एन म्लाबा (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को महिला एकदिवसीय विश्वकप के सातवें मुकाबले में न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में 9.1 ओवर शेष रहते छह विकेट से पीट दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 47.5 ओवर में 231 रन के स्कोर पर समेटने के बाद 40.5 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाकर दो मैचों में अपनी पहली जीत हासिल की। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

ब्रिट्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों पर 101 रन में 15 चौके और एक छक्का लगाया। सुने लुस ने भी शानदार प्रदर्शन करते 114 गेंदों पर नाबाद 83 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया। ब्रिट्स और लुस ने दूसरे विकेट के लिए 159 रन की मैच विजयी साझेदारी की। ब्रिट्स को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

इससे पहले यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में सूजी बेट्स (शून्य) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद 13वें ओवर में एन डी क्लार्क ने एमेलिया केर (23) को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सोफी डिवाइन ने जॉर्जिया पिलमर के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। 26वें ओवर में क्लोई ट्राइऑन ने जॉर्जिया (31) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। ब्रूक हैलिडे और सोफी डिवाइन के बीच चौथे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई।

39वें ओवर में एन म्लाबा ने ब्रूक हैलिडे (45) को अपना शिकार बनाकर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाज बेबस दिखीं और अपने विकेट गंवाती रहीं। म्लाबा ने मैडी ग्रीन (चार) को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित